खखरेरू फतेहपुर ,आज दिनांक 15/02/22 को खखरेरू क्षेत्र के पौली गांव में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमे आस पास की टीमें खेलने दूर दूर से आती है आज वही पर खखरेरू बनाम कोट का मैच हुआ जिसमें कोट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और कोट ने बारह ओवर में 114 रन बनाए और खखरेरू की टीम ने 9 विकेट पर दसवे ओवर के अंतिम दो गेंद शेष रहते मैच को खखरेरू टीम ने जीत हासिल कर ली जिसमें रहमान ने 28 गेंद में 69 रन बनाए जिसमे 2 चौके 7 छक्के रहमान ने बाजी पलट दी जिससे रहमान को मैन ऑफ द मैच दिया गया जिसमें हौसला अफजाई के लिए क्षेत्र के कई लोग गए थे जिसमें कौनेन अहमद समाजसेवी आशिफ खान सहित सैकड़ो लोग रहे।