गठबंधन प्रत्याशी तनुज व ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा ने किया गांव गांव जनसंपर्क।शानिवार को एक दर्जन से भी ज्यादा गांवो में जनसपंर्क कर वोट मांगे।
ब्लॉक सिरौलीगौसपुर के ग्राम दरिगापुर,पंजरौली,सैदानपुर,रामपुर,राजपुर,तेलवारी सहित एक दर्जन से भी अधिक गांवो में बैठक कर वोट की अपील की।
तनुज पुनिया ने बताया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।वही रेनू वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोली कि अभी तक किसी के खाते में पंद्रह लाख नहीं आये बीजेपी के लोग सिर्फ झूट बोलने का काम करते है।रेनू से अपील की आने वाली 20 मई को इन्डिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया को वोट देकर जीतिए।