फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज मोहल्ले में पति-पत्नी के विवाद में पति ने ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरन्त प्राइवेट एम्बुलेन्स से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज मोहल्ला निवासी नसीर का 25 वर्षीय पुत्र चाँद बाबू की सासुराल असोथर थानां क्षेत्र के कौडर गाँव मे है। उसकी पत्नी आमना इस समय अपने मायके गई हुई है। आज चाँद बाबू अपनी पत्नी आमना से फोन पर बात कर रहा था। तभी फोन पर ही दोनों का विवाद हो गया। उसके बाद चाँद बाबू ने ज़हरीला पदार्थ खाकर अपने जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरन्त प्राइवेट एम्बुलेन्स से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।