बस्ती। हरैया तहसील के परसरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केशवपुर टप्पा सिकंदरपुर परगना अमोढा बस्ती निवासिनी मंजू पुत्री राम निहोर ने आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद लखनऊ को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है |
मंजू देवी ने कहा कि उसके पिता जो मूक और बधिर है और वह कुछ नहीं कर सकते उनकी तरफ से मैं सारा कार्य देखती हूं |
मंजू देवी ने आरोप लगाया है कि दीवानी न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जो मुकदमा संख्या 544 /2023 के द्वारा हैं |
मंजू देवी ने आरोप लगाया है कि सुरेश पुत्र राम निहोर मुक एवं बधिर हैं जिसका फायदा विपक्षीगण उठाते हैं |
मंजू देवी ने अपने भेजे प्रार्थना पत्र में कहा है कि 28 अगस्त 24 को लेखपाल दुर्गेश कुमार दुबे, कानून को तथा चौकी प्रभारी घघौआ द्वारा जबरन पैमाइश करवा कर उनकी जमीन पर बबलू प्रजापति का कब्जा करवाया जा रहा है |
मंजू देवी ने आरोप लगाया है कि बबलू प्रजापति प्रधान प्रतिनिधि हैं और उनके सगे भाई की पत्नी शिव कुमारी गांव की प्रधान है |
जिसके वजह से यह लोग दबंगई से हमारी जमीन जिसका घाटा संख्या 140 तथा 141 है और जो कागजातों में सुरेश के नाम दर्ज है को जबरदस्ती दूसरा नंबर बात कर हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं |
विपक्षीगण दबंग है तथा मना करने पर जाति सूचक गली तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं |
प्रशासन एवं पुलिस उनके दबाव में काम कर रही है |
वही इस मामले में जब मीडिया द्वारा लेखपाल दुर्गेश द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो पैमाइश की गई है उसकी रिपोर्ट प्रशासन को दे दी गई है | दोनों पक्षों को यथा स्थिति बनाए रखने के लिए कहा गया है |
पीड़ित पक्ष का कहना है कि लेखपाल,कानूनगो तथा पुलिस विपक्षी पार्टी की तरफदारी कर रहा है तथा दिखावे के लिए यथा स्थिति बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है |
जबकि विपक्षी पार्टी द्वारा लगातार मकान बनवाने का कार्य जारी है |