बाराबंकी।सिरौलीगौसपुर तहसील के पारिजात सभागार में पर्यवेक्षक भूपेन्द्र यादव, गुंजन सिंह व राकेश कुमार की देखरेख मे उ0प्र0 लेखपाल संघ सिरौलीगौसपुर का चुनाव सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए हुए कड़े मुकाबले में निवर्तमान अध्यक्ष महेन्द्र जायसवाल को करारी शिकस्त देते हुए आशुतोष मिश्रा ने अपनी जीत दर्ज करायी है।
अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष महेन्द्र जायसवाल व आशुतोष मिश्रा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिससे आशुतोष मिश्रा को 19 व महेन्द्र जायसवाल को 8 मत मिले। इस प्रकार आशुतोष मिश्रा 11 मतो से विजयी घोषित किये गए। वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु अवधेश कुमार शुक्ला, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए रामकरन, उपमंत्री के लिए आनन्द शर्मा, कोषाध्यक्ष के लिए अजय रावत, लेखा परीक्षक के लिए हिमांशू वर्मा को निर्विरोध चुना गया।
चुनाव प्रक्रिया के समापन पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने सिरौलीगौसपुर की नव निर्वाचित कार्यकारणी को बधाई दिया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष की अगुवाई में लेखपाल संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो ने एसडीएम सिरौलीगौसपुर विश्वमित्र सि़ह से मुलाकात की। इस मौके पर अरविंद वर्मा जिला मंत्री, तहसील नवाबगंज अध्यक्ष चन्द्र सेन, तहसील रामनगर मंत्री राकेश कुमार, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, अश्विनी कुमार, दीपक नाथ पाण्डेय, विकास वर्मा, समर सिंह, सुधांशू कटियार, मोहम्मद इदरीस, रत्नेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here