8 लाख का माल व बाइक बरामद,3 गिरफ्तार दो फरार

फतेहपुर जिले के पुलिस लाइन परिसर के मनोरंजन कक्ष में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि जिले के औंग थाना प्रभारी कांती सिंह और क्राइम ब्रांच प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह वाहनों की चेकिंग कस्बे के खदरा अंडर पास के पास कर रहे थे।तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि एक बाइक पर तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोर चोरी का माल लेकर जा रहे है।

पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर घेराबंदी करते हुए बाइक को रोककर बाइक में बंधी बोरी की तलाशी लिया तो उसमें बैटरी का रागा बरामद हुआ।पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो तीनों ने जिले में 10 जगह पर टावरों से 270 बैटरी की चोरी और अन्य सामान को चोरी करने की बात कही।यह लोग चोरी करने के बाद बसावनापुर के पास बन्द एक ईंट भट्ठा में छिपाकर रखा देते थे।जहां से करीब 8 लाख कीमत का माल बरामद किया गया है।

पकड़े गए कमल किशोर 20 वर्ष पर कानपुर जिले के अकबरपुर में गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य जिलों में 13 मुकदमा दर्ज है।अर्जुन रैदास 22 वर्ष के ऊपर 10 मुकदमा और विवेक उर्फ राजत 28 वर्ष के ऊपर 10 मुकदमा दर्ज है।इनके दो साथी राम सजीवन रैदास और गोलू उर्फ राजकुमार फरार चल रहे है।

विवेक करता था चोरी के माल को बेचने का काम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग चोरी करने के बाद कानपुर के रहने वाले विवेक उर्फ राजत के बर्तन के दुकान में पहुचा देते थे।वही पर विवेक चोरी के माल को गलाकर बेचने का काम करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here