दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बूथ सुपर वाइजरों की बैठक हुई।बैठक में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय व श्वेताब नायब तहसीलदार ने बैठक में उपस्थित बूथ सुपर वाइजरों से बूथों पर चर्चा किया एंव तहसील क्षेत्र के दरियाबाद विधान सभा क्षेत्र के टिकैतनगर, में दो सैदखानपुर सहित कुल तीन तथा रामनगर विधान सभा क्षेत्र के धुसेडिया, मरकामऊ, तथा सआदतगंज तीन कुल 6 माडल बूथों को सुन्दर एंव सुसज्जित बनाने पर चर्चा की गई।माडल बूथों के बाबत उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने बताया है कि माडल बूथों पर गुब्बारे, मैटी वोट पडने वाले रुम व परिसर सुसज्जित छाया के लिए आवश्यकता अनुसार सायमेना,पानी तथा आने जाने का स्वच्छ रास्ता आदि साज सज्जा से माडल बूथों को सुसज्जित बनाने का दायित्व राजस्व निरीक्षक व सम्बंधित लेखपालों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार, अजय रावत, सन्दीप कुमार वर्मा, अश्वनी कुमार आदि सुपर वाइजर मौजूद रहे।