हसवा । सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गाँव के समीप टैंकर चालक ने प्रावेईट शिक्षक बाइक सवार को टक्कर मरते हुए खंती में पलट गया। जिसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया। जहाँ डॉक्टरों ने प्रथमिमक इलाज के बाद कानपुर रेफर कर दिया।
थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बा निवासी 45 वर्षीय मोहम्द खालिद पुत्र स्व. मोहम्द जावेद आज सुबह बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल गांव हथगाम थाना क्षेत्र के कुठली गाँव गया था। आज दोपहर बाद वह वापस अपने घर बाइक से लौट आ रहा था। जब वह हुसैनगंज कस्बा पहुंचा तो वाहन के इन्तेज़ार में खड़े हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवइया गाँव निवासी 20 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र मयंक सिंह ने लिफ्ट माँगी तो उसको भी अपनी बाइक पर बैठा लिया। दोनो जब सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गाँव के समीप पहुंचे। तभी सामने से आ रहे टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर खंती में जाकर पलट गया। जिससे बाइक चालक खालिद गम्भीर रूप से घयल हो गया। जबकि बाइक पर पीछे बैठा मयंक बाल बच गया। घायल अवस्था मे मयंक सिंह ने खालिद को ई-रिक्शा से लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया मौके पर पहुँच कर परिजनों ने प्राइवेट एम्बुलेन्स से कानपुर लेकर चले गए।