थरियांव थाना क्षेत्र के थरियांव स्टेट बैंक के बगल में साड़ी की दूकान में चोरों ने चोरी को दिया अंजाम। थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली गांव के सुनील कुमार पुत्र रामचंद्र ने बताया कि मेरी दुकान भारतीय स्टेट बैंक थरियांव के बगल में मेरी दुकान क़रीब 2 वर्ष से खुली थी। मैं हमेशा की तरह मैं कल भी शाम को 6 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था। और जब मैं अगले दिन सुबह 9 बजे घर से दुकान आया और दुकान खोला तो पीछे से दीवार में छेद कटा हुआ मिला और दुकान के कपडे भी इधर उधर बिखरे मले। चोरों में दीवार को पीछे के काट कर घुसे है। चोरों ने करीब 1 लाख के साड़ी व कपड़े का सामान चुरा ले गए। है। 100 नंबर पुलिस को सूचना दिया गया तो आने के बाद जांच कर के चली गई बोले करवाही की जाएगी फिर थरियांव पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिए। थाना प्रभारी रणजीत सिंह का कहना है कि सूचना मिली है कार्यवाही की जाएगी। इसके पहले भी कई चोरियां हुई है जिनका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है जैसे की मुरांव में करीब 20 दिन पहले 9 अप्रैल को सर्वेश मौर्या के कपडे की दुकान में चोरी हुईं थीं उसका भी पुलिस अभी खुलासा नहीं कर पाई। सिर्फ आश्वासन मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here