बलवान सिंह
हैदरगढ़-बाराबंकी।
हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को अलग अलग स्थानों पर लगी आग में किसानों के खेतों में खड़ी कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। अग्निकांड की पहली घटना जोंधी गांव में घटी। जहाँ खेतों के ऊपर से निकले बिजली के तारों से निकली चिंगारी से चन्द्रशेखर सिंह की दो बीघा, माताफेर की एक बीघा, लालता बख्श एवं त्रिनेत्र सिंह की एक-एक बीघा गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई। दूसरी घटना कोरीना मजरे रामनगर गांव में दोपहर बाद लगभग 3 बजे घटी। जहाँ आग में बब्लू सिंह, पंकज सिंह, हरवादीन व कल्याण सिंह की लगभग एक-एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
खेतो में आग लगते ही ग्रामीण अपने घरों से बाल्टियों में पानी लाकर डालने लगे। इसके चलते अन्य किसानों की फसल बच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने दोनों स्थानों पर आग बुझाई। इसके अलावा कस्बा हैदरगढ़ में कांसीराम कालोनी के समीप एक बांस कोठी में आग लग गई। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे अग्नि शमन कर्मियों ने आग बुझाई।