खागा /फतेहपुर
कोतवाली क्षेत्र की चौकी मझिलगो अंतर्गत कटोघन टोल प्लाजा के समीप बाइक सवार को टक्कर मार कर ट्रक फरार हो गया जिससे मौके पर ही बाइक सवार महिला रामा देवी उम्र लगभग 45वर्ष की मौत हो गई तथा चालक सुरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
बताया जाता है कि हुसेनगंज थाना अंतर्गत फरशी पतरिया गांव निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र सजीवन अपनी पत्नी रामा देवी के साथ मोटरसाइकिल से दिनांक 11 जून 2022 दिन शनिवार को सुबह खागा कोतवाली क्षेत्र के कल्लनपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही कटोघन टोल प्लाजा के समीप पहुंचते ही एक अज्ञात ट्रक टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे पत्नी रामादेवी की मौके पर ही मौत हो गयी। और पति गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल व्यक्ति को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो भेजवा दिया। जहां डाक्टरों ने गम्भीर हालत देखकर प्रथम उपचार उपरांत जिला अस्पताल भेजवा दिया।