इटावा-सुशीला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ड्रीमलैंड कॉलोनी, रेलवे स्टेशन रोड में सैफई मेडिकल कॉलेज की पूर्व वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ममता सिंह द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में मरीजों का निःशुल्क परामर्श एवं अल्ट्रासाउंड और जांचो पर विशेष छूट दी गई। साथ में विभिन्न रोगों के लिए दवाइयां भी निःशुल्क वितरण की गई। इस शिविर में लगभग 70 मरीजो को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर डीके सिंह ने बताया सुशीला हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में प्रसूति एवं स्त्री रोग से संबंधित सभी तरह की सुविधा जिसमें नॉर्मल डिलीवरी, सिजेरियन ऑपरेशन निःसंतान दंपति का इलाज IUI ,बच्चेदानी व
रसौली का ऑपरेशन , अल्ट्रासाउंड तथा सभी तरह की जांचों की सुविधा उपलब्ध है ।