बहन की शादी का कार्ड देने जा रहे बाइक सवार के सामने अचानक नील गाय आ जाने से अनियंत्रित होकर गेहूं के खेतो पास खड़े नीम के पेड़ और कटीले तारों से टकरा गया।गंभीर हालत में एंबुलेंस से गाजीपुर सीएचसी पहुंचते ही बाइक सवार की मौत हो गई।
पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के बावन मजरे शिवदुलारे सिंह का डेरा गांव निवासी जगदेव निषाद का बेटा फतेहबहादुर उर्फ विजय बहादुर निषाद(23) शनिवार घर से बाइक में सवार हो बहन सुमित्रा की शादी का कार्ड देने बांदा के चिल्ला गांव जा रहा था।जैसे ही ललौली थाना क्षेत्र के सैबसी मोड़ के पास दिनेश सविता के ट्यूबेल के सामने पहुंचा तभी सामने से अचानक नील गाय आ जाने से अनियंत्रित बाइक अनियंत्रित होकर रिचा सिंह के गेहूं के खेतों के किनारे खड़े नीम के पेड़ और कटीले तारों से टकरा गई। फलस्वरूप बाइक सवार व चालक फतेहबहादुर
गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने आनन फानन इलाज के लिए अचेतावस्था में घायल को 108 एम्बुलेंस की सहायता से गाजीपुर पीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टरी परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस ने घटना के बावत म्रतक के स्वजनों को सूचित कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया। जो कि तुरन्त पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हो गये।
बेटे की मौत से पिता जगदेव निषाद और मां सावित्री देवी व बहन सुमित्रा रो रो कर बेसुध होती रही।
मृतक भाई बहनों में सबसे बड़ा व घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। जो कि
मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था। जिसकी बहन की 28 अप्रैल को जरौली गाँव से बारात आनी थी। जिसकी तैयारी करने के लिए वह शनिवार को सुबह मुंबई से घर आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here