ऐराया विकास खण्ड के रामपुर गांव में खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन वायर से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत मे आग लग गई।
आग की लपटों व धुएं के गुबार को देखकर ग्रामीण खेतो की ओर दौड़े जिन्होंने आगजनी की त्वरित सूचना दमकल व पुलिस विभाग के जिम्मेदारों को देते हुए स्वयं से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। जिन्होंने लगभग तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया। लेकिन तब तक एक निराश्रित महिला किसान की गेहूं की पूरी फसल जलकर खाक हो गई।
आग बुझने के घण्टो बाद तक न तो दमकल गाड़ी और न ही पुलिस का कोई नुमाइंदा मौके पर पहुंचा जिससे दोनों के प्रति लोगो कड़ी नाराजगी ब्यक्त करते हुए बेपरवाही व लापरवाही का आरोप लगाया।
हलांकि आगजनी की सूचना पर एसडीएम अतुल कुमार ने राजस्व टीम को तुरन्त घटना स्थल पर पहुंच नुकसान के आंकलन के निर्देश दिये।
जिसके अनुपालन में राजस्व टीम ने गांव में पहुंच घटना का जायजा लेते हुए नुकसान का आंकलन कर भुक्तभोगी निराश्रित महिला किसान से मुलाकात कर उसे हर सम्भव आर्थिक सहायता दिलाए जाने का भरोसा भी दिलाया।