फतेहपुर हुसैनगंज
फतेहपुर हुसैनगंज क्षेत्र के मां गंगा के पावन तट पर अश्वनी कुमार की तपोस्थली ,श्री अनिरुद्ध देवहंस ज्ञान ध्यान आश्रम असनी में असनी सरकार श्री श्री 108 श्री स्वामी अभेदध्यानानंद जी महाराज भेष देने वाले गुरु श्री अजूनिआनंन्द जी महाराज का निर्वाण दिवस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 जनवरी को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया भक्तों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई दूरदराज से आए हुए भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण करके रात भर सत्संग एवं भजन का आनंद लिया दूरदराज से आए हुए संत महापुरुषों में अपने अपने अनुभव द्वारा सत्संग देकर भक्तों को आत्मज्ञान का मार्ग प्रशस्त किया और गुरु माता संरक्षक किशोरी बाई जी ने सत्संग व प्रवचन से भक्तों का मन मोह लिया और माताजी ने कहा कलयुग में केवल नाम का स्मरण करने से प्राणी भव से पार हो जाता है आत्मज्ञान सर्वश्रेष्ठ ज्ञान है आत्म ज्ञान के बिना प्राणी को मुक्ति नहीं मिलती इसलिए गुरु के द्वारा आत्म साक्षात करा करके प्राणी को मुक्ति का मार्ग बताकर मनुष्य को भजन सुमिरन करने की युक्ति बताते है प्रातः कालीन माता जी के द्वारा पुष्प वर्षा कर के श्री गुरु महाराज जी की आरती भजन व प्रसाद वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया इस मौके पर महात्मा अभोलानंद जी कोसमरा, हीरानंद जी डेरापुर, शब्दानंन्द कासगंज, सेवानंन्द कन्नौज , गोविंदानंद कानपुर, आशानंन्द इटावा ,राघवानंन्द नोएडा दिल्ली ,मोहनानंन्द ढाकपुरा ,गुरु सेवानंद औरैया से विपिन दास जी मांडा प्रयागराज, अभेदज्ञान प्रकाशानंद , राम किशोरी बाईई जी ट्रस्ट के संरक्षक
,ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार, चंद्रशेखर चौहान (उपाध्यक्ष), पंकज श्रीवास्तव ,रामचंद्र ,अभिमन्यु मौर्य वि, आदि महापुरुषों सहित भक्तगण उपस्थित रहे।