रविवार को इंण्डिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया की पत्नी श्रद्वा पुनिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमित त्रिवेदी पिन्टू बदरुद्दीन इरफान, पन्डित बेचन लाल दीक्षित अंकित वर्मा निर्मल वर्मा डाक्टर शैलेश चन्द्र वर्मा सर्वेश पटेल, अंशू वर्मा अमर सिंह वर्मा सन्दीप कुमार वर्मा, शिवकुमार वर्मा आदि के साथ आधा दर्जन से अधिक गांवों सैदनपुर ददरौली भवानीपुर मौजा बरदरी रसूलपुर सआदतगंज डंडियामऊ बांहूपुर रुपपुर इत्यादि गांवों में जनसम्पर्क कर लोक तंत्र एंव भारत के संविधान को बचाने गरीब किसान नौजवान बेरोजगार लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया को आर्शीवाद देकर भारी बहुमत से जिताने की अपील किया। गौरी यादव, आशा चौहान, मीरादेवी विजय पाल गौतम इत्यादि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here