किशनपुर थाना क्षेत्र के इटोलीपुर गांव निवासी एक लगभग 28 वर्षीय किसान की जहरीला कीड़ा काटने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के इटोलीपुर गांव निवासी मिथिलेश सिंह 28 वर्षीय रोज की तरह खेत मे काम कर रहा था तभी उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया।
फलस्वरूप किसान अचेत होकर खेत मे गिर पड़ा
जो की देर शाम तक खेत मे ही पड़ा रहा। किसान के वापस घर न लौटने पर स्वजन उसकी तलाश में जब खेत पर पहुंचे तो किसान को अचेतावस्था में गिरा हुआ देखकर स्तब्ध रह गये।
जिन्होंने आनन फानन किसान को निजी साधन की सहायता से ले जाकर इलाज के लिए हरदों सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरी परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। जिस पर स्वजन किसान के शव को लेकर घर लौट गये।
जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आकस्मिक घटित घटना में हुई किसान की मौत की खबर पाते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया।
संवाददाता सुशील कुमार