लापरवाही पूर्वक और तेज रफ्तार वाहन चालकों ने मारी थी टक्कर,
हथगाम थाने के दामोदरपुर मजरे सेमरामनापुर गांव के रहने वाले रावेंद्र कुमार अपने दोस्त अंकित के साथ बाइक से बीते आठ दिन पहले गुरुवार शाम सात बजे कसरांव मोड़ किसी काम से जा रहे थे। बाइक सवार जैसे ही मानापुर गांव के समीप पहुंचे की छिवलहा की ओर आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमे दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंचे स्वजनों ने दोनों घायल बाइक सवारों को आनन फानन इलाज के लिए हथगांव सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने घायलों की नाजुक हालत को देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
घायल रावेंद्र के चाचा कल्लू ने अज्ञात बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इसी तरह गंगारामपुर गांव में रहने वाले बद्रीविशाल बीते शुक्रवार को साइकिल से मंडी बाजार जा रहे थे। थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। स्वजनो ने घायल को इलाज के लिए शहर के एक प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराया है। जहां उपचार के दौरान घायल की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। घायल के पुत्र राजकुमार ने लापरवाही पूर्वक कार चलाने वाले अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी का कहना था। अलग अलग सड़क दुर्घटना में घायल परिजनों ने तहरीर दी है। तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले अज्ञात चालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार चालकों की तलाश की जायेगी।