हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के हथगाम नगर में समाजवादी पार्टी के बूथ स्तर के पदाधिकारी के सम्मेलन में जाने-माने एक्टिविस्ट प्रोफेसर रहे डॉक्टर लक्ष्मण यादव आकर्षण का केंद्र रहे उन्होंने फतेहपुर से पहली बार फतेहपुर से ही राजनीतिक मंच साझा करने की शुरुआत की। लगभग सभी वक्ताओं ने लोकसभा चुनाव को संविधान लोकतंत्र आरक्षण बढ़ाने की असाधारण लड़ाई बताया और कहा कि एनडीए सप्ताह में आया सत्ता में आया तो संविधान नहीं बचेगा।
चेयरमैन धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष एवं डॉ लक्ष्मण यादव का सहित सपा नेताओं का भारी भरकम माला के साथ भव्य स्वागत किया गया।ऑफिसर पद से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया में बहुत चर्चित चेहरा बने डॉ लक्ष्मण यादव ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव राजनीतिक सामाजिक सांस्कृतिक विचारधारा की बधाई है संविधान बचाने के लिए हम सबको खड़ा होना होगा और प्यार मोहब्बत के भारत को नफरत की आग से बचना होगा उन्होंने कहा यह वक्त बहुत कठिन है और सबसे ज्यादा बूथों भूतों पर सैनिक की तरह कटे रहने की जरूरत है।हमें धार्मिक झगड़ों के बजाय अपने अधिकारों को बचाने के लिए लड़ना होगा। डॉ लक्ष्मण यादव को सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
समझ सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि किसानों के मसीहा मुलायम सिंह यादव ने उन्हें खेत से उठाकर राजनीति की गद्दी तक पहुंचाया।श्री पटेल ने भी कहा कि इंडिया गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए एक-एक सीट,एक-एक बूथ,गांव गली में भाजपा के हिंदू मुस्लिम को लड़ाने और नफरत फैलाने का जवाब देना होगा। विधायक श्रीमती ऊषा मौर्या ने विधानसभा में आए वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताया। विधायक सदर चंद्र प्रकाश लोधी, सुमैया राना,कानपुर के ओमप्रकाश मिश्रा,पूर्व सांसद डॉ.अशोक पटेल,जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,महासचिव चौधरी मंजर यार,संतोष द्विवेदी विपिन सिंह यादव आप दिनेश संबोधित किया।