फतेहपुर – जिले के हसवा कस्बे सहित आसपास के लोग इस समय बच्चा चोरों से अधिक भयभीत हैं !और अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से भी कतरा रहे हैं !अभिभावकों को लग रहा है कि उनके बच्चे के साथ ही कहीं कोई घटना न हो जाए! इस वजह से क्षेत्रों में अधिक लोग भयभीत हैं! कल देर शाम कस्बा में एक संदिग्ध घूम रहा था कई घरों में खाना मांग रहा था! लेकिन लोगों ने खाना देने से मना कर दिया!
वही कस्बा के गाँव किनारे सुबह एक व्यक्ति दिखाई पडा़ तो पकड़ पुछताछ करने की कोशिश कर रहे थे! लेकिन सही जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया गया!

वहीं दूसरी ओर दोपहर को हसवा कंपोजिट विद्यालय के पास विद्यालय के पास एक वृद्ध महिला को महिलाओं ने बच्चे चोर गिरोह की महिला होने का शंका करते हुए देख कर शोर मचा दिया! मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मैहजूद हुई! वृद्ध महिला से पुछताछ ग्रामीणों ने किया! लेकिन कोई सुराग नहीं बताने पर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया गया!वही कस्बा की बच्चों की माताओं ने कंपोजिट विधालय प्रधानध्यिपका मीना कुमारी बाजपेयी से बच्चे चोर गिरोह होने शंका जताया है! और यह भी कहा कि विधालय का सारा दिन फाटक पुरा खुला रहता है! कभी भी कोई घटना हो सकती है! इस मामले में कंपोजिट विधालय प्रधानध्यिपका मीना कुमारी बाजपेयी ने खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराया है सुबह गेट बंद कर दिया जाए और छूटटी होने के समय खोला जाए! क्योंकि सारा दिन गेट खुले रहने से कोई व्यक्ति अंदर आ कर अनहोनी घटना कर सकता है!

हसवा पुलिस चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि हसवा कस्बे में एक व्यक्ति ग्रामीणों ने पकड़ लिया था! पुछताछ करने के बाद गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गाँव के पास से पिता ओमप्रकाश और भाई चौकी आए और बताया कि पागलपन के कारण घर से निकल गया जाता है! जिसकी सूचना गाजीपुर थाने में 2020 तहरीर लिखित रूप दे रखें ! पुलिस ने पिता ओमप्रकाश को पागल व्यक्ति सुपूर्द किया गया है! और एक वृद्ध महिला को दोपहर में हसवा कस्बे में विधालय के पास निकल रही थी तभी ग्रामीणों ने पकड़ लिया है! देखने पता चला है कि वृद्ध महिला भी पागल है! क्षेत्र में कोई बच्चा चोर गिरोह नहीं है! अफवाहों पर व्यक्ति विशेष रूप से ध्यान दें तो जागरूक रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here