फतेहपुर जिले के तेलियानी ब्लॉक स्थित सेनीपुर-मलौनी के इंग्लिश मीडियम स्कूल टइनी टॉट्स पब्लिक स्कूल,के छात्रों द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ग्राम सेनीपुर में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का शुभारंभ डायरेक्टर भैरव कुमार पांडे ने हरी झंडी दिखाकर किया।
प्रभात फेरी के दौरान बच्चों ने हाथों में तिरंगा लहराते व आजादी के नारे लगाते हुए सेनीपुर गांव की गलियों से गुजरते हुए ग्राम वासियों को आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुष महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, सरदार वल्लभभाई पटेल और लाल बहादुर शास्त्री आदि के बारे में स्मरण कराया। प्रबंधक उपासना दुबे ने प्रभात फेरी के माध्यम से समस्त ग्राम वासियों को आजादी एवम महापुरुषों के बारे में जाग्रत किया। इस अवसर में विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेश अवस्थी ने सम्पूर्ण प्रभात फेरी की कमान संभाली व प्रभात फेरी को महापुरुषों की विभिन्न झांकियों के द्वारा भव्य रोचक बनाने का कार्य किया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
समस्त विद्यालय परिवार के साथ-साथ सभी अभिभावक व ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।