जनपद में सबसे कम फीस पर छात्राओं मिल रहा है एडमिशन.

फतेहपुर.. जिले के हसवा विकास खण्ड क्षेत्र के औरेई के मजरे घासीपुर स्थित नवीन विंध्यवासिनी कृष्ण बिहारी महिला महाविद्यालय कृष्ण बिहारी नगर घासीपुर के प्रबंधक/चेयरमैन डॉ अमित कुमार द्विवेदी द्वारा क्षेत्रीय इंटरमीडिएट कालेजो में नए सत्र 2023-24 के शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक द्वारा सप्रेमभेट देकर सभी विद्यालय स्टाफ को हार्दिक शुभकामनाएं देकर मुह मीठा करवाया गया।

क्षेत्रीय विद्यालयों में रामकिशोर इंटर कालेज बौडर, डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज कौडर , सर्वोदय इंटर कालेज अशोथर, आदर्श इंटर कालेज बेसडी, रामगोपाल कालेज बेसडी, डॉ भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज बेरुई, शिवबोधन सिंह इंटर कालेज बजहा कुटी सातों धरमपुर ,ज्ञानोदय इंटर कालेज सातों धरमपुर, आदर्श इंटर कालेज बहरामपुर ,इसी प्रकार सभी कालेजो को उपहार प्रदान किये गए और प्रबंधक द्वारा सभी इंटरमीडिएट कालेजो को इस प्रकार अन्य शुभ अवसरों में उपहार दिए जाएंगे। कालेजों के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य व समस्त कालेज स्टाफ महाविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया। और इस कार्य को सराहनीय कदम बताया गया।पहले कभी किसी महाविद्यालय द्वारा नही हुआ। जिले में लगभग 78 महाविद्यालय है। लेकिन विंध्यवासिनी कृष्ण बिहारी महिला महाविद्यालय ने एक सराहनी काम जिले में किया है । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अमित कुमार द्विवेदी कालेज के सुधीर कुमार सिंह कार्यालय अधीक्षक व समस्त कालेजो के प्रबंधक व स्टाफ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here