गायत्री परिवार ने स्वस्तिवाचन मंत्रों के साथ की पुष्प वर्षा

फतेहपुर l गायत्री परिवार एवं गंगा बचाओ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में नव वर्ष मिलन समारोह कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में आयोजित किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने केक काटकर नव वर्ष की सभी को बधाई दी l कार्यक्रम में सर्वप्रथम गायत्री परिवार द्वारा स्वस्तिवाचन मंत्रों के साथ जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति का पुष्प वर्षा करके स्वागत एवं वंदन किया गया l कार्यक्रम में गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से-अपर जिलाधिकारी विनय पाठक, उप जिलाधिकारी अवधेश निगम, गायत्री परिवार के डॉ. आरपी दीक्षित ,गिरधारी लाल गुप्ता, जेल पेर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरन, सुभाष श्रीवास्तव, एसपी शुक्ला, वैश्य एकता परिषद के प्रदेश सचिव विनोद गुप्ता, अरुण जयसवाल, कायस्थ मंच के विवेक श्रीवास्तव, आशा त्रिपाठी, माया गुप्ता, सुनीता गुप्ता ,लक्ष्मी सिंह, किरण, वंदना गुप्ता, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरि, गुलफाम, सुरेंद्र पाठक आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here