फतेहपुर अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय अस्ती में बच्चों की विभिन्न गतिविधियों एवं मनोरंजन के उद्देश्य से आयोजित 6 दिवसीय समर कैंप में नगरक्षेत्र फतेहपुर से नवनिर्वाचित चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने प्रतिभागिता की। चेयरमैन ने बच्चों के साथ कुछ समय बिताया और बच्चो का मार्गदर्शन करते हुए बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों को एवं उनके द्वारा वेस्ट मेटीरियल से बने सामानों की सराहना की इस दौरान बच्चों ने चेयरमैन को सलाद और कला क्राफ्ट के कुछ नमूने दिखाएं और विभिन्न सामान्य ज्ञान की जानकारी दी। चेयरमैन ने विद्यालय में बच्चों के मनोरंजन के लिए एक झूला लगवाने का आश्वासन भी दिया और कहा प्राथमिक विद्यालय का समर कैंप प्राइवेट स्कूलों के लिए एक उदाहरण हैं। अंत में उत्साहवर्धन हेतु बच्चों को फ्रूटी वितरित की तथा विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक परिवेश की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की एकल शिक्षिका आसिया फारुकी के कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और विद्यालय में किए गए कार्यों की सराहना की। इस दौरान सभासद, विद्यालय स्टाफ एवं अन्य अभिभावक सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here