फतेहपुर विश्व हिन्दु परिषद् , बजरंग दल, दुर्गावाहिनी के प्रांत संयोजक आचार्य अजीत राज ने अपने समर्थकों के संग पहुंचकर जिलाअधिकारी को चार सूत्री मांगपत्र का ज्ञापन देते हुए बताया कि सभी नांदों में एक भी न चारा न सूखा भूसा मिला उन्टे नांदो में पत्थर लकड़ी पायी गयी। जिससे स्पष्ट था कि न सिर्फ आज बल्कि पहले से ही नांदों में चारा डाला ही नहीं जा रहा जबकि 23.02.2022 की तिथि मेें प्र्रधान ओर सेकेटरी द्वारा लिखित में 22 कुन्टल हरा चारा और 20 किग्रा पशुआहार दर्शाया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि 6 बीमार गोवंशों केा कुत्ते कौए चील नोच रहे थे नही उनका इलाज किया गया था न ही एक भी गौपालक इन कुत्तों चीलों को भगानें को लिए मौजूद था। जबकि प्रधान और सेक्रेटरी ने लिखित रूप में 5 गोपालकों की ड्यूटी दिखा रखी है।