समर्थ किसान पार्टी प्रत्याशी ने धाता क्षेत्र में किया जनसंपर्क, मांगा समर्थन
धाता फतेहपुर :समर्थ किसान पार्टी की खागा विधानसभा प्रत्याशी अनीता कनौजिया ने गुरुवार को खागा विधानसभा के धाता क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों से वार्ता करते हुए अनीता कनौजिया ने विधानसभा चुनाव में समर्थन करने की लोगों से अपील की।।
इस अवसर पर कई किसानों ने धाता क्षेत्र में चीनी मिल स्थापित किए जाने की अनीता कनौजिया से मांग की जिसपर समर्थ किसान पार्टी प्रत्याशी अनीता कनौजिया ने कहा अगर क्षेत्र की जनता ने मुझे खागा विधायक बनाया तो मै धाता क्षेत्र में निश्चित ही चीनी मिल की स्थापना कराऊंगी। मैं क्षेत्र के गन्ना किसानों के साथ हूं और अपने स्तर पर पूरा प्रयास करूंगी ताकि धाता क्षेत्र में चीनी मिल स्थापित हो सके। इस अवसर पर आदित्य तिवारी, शिव सिंह पटेल, राजेश सरोज, हरिश्चंद्र चौधरी, सदाब अहमद आदि मौजूद रहे।