फतेहपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त रिटर्निंग अफसरों के साथ कैम्प कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि विधानसभावार मतदाता निर्वाचन कार्ड का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए और प्रमाण पत्र भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराए । विधानसभावार दिव्यांग मतदाताओ के लिए व्हील चेयर और अन्य आवश्यकता है उनको चिन्हित करते हुए रिपोर्ट बनाकर बूथवार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । व्हील चेयर के लिए अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी से व्हील चेयर की उपलब्धता की सूची प्राप्त कर लें जिससे कि बूथवार मतदान केन्द्र में व्हील चेयर आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करायी जा सके । 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता , दिव्यांग मतदाता जो घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान करना चाहते है उनका चिन्हांकन करते हुए मतदाता पोर्टल में फीड कराये । उन्होंने कहा कि निर्वाचन संम्बंधी मा0 आयोग, जन सामान्य, जन प्रतिनिधियों, सी-विजिल एप, एन0जी0आर0एस0 पोर्टल, कांटेक्ट सेंटर से प्राप्त शिकायतो का निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पूरा कराये । कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए । जिन मतदान केन्द्रों में कोविड प्रोटोकॉल सम्बन्धित गोले नही बने है वहां फौरी तौर पर बनवाना सुनिश्चित करे ।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस श्री नवनीत सेहरा, सुश्री निधि बंसल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री धीरेन्द्र प्रताप, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।