राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन, जोधपुर के तत्वावधान में “होली स्नेह मिलन” का कार्यक्रम उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर में आयोजित किया गया।

एसोसियेशन के महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि आज अधिवक्ताओं का होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर में सांय 4 बजे से आयोजित किया गया। होली स्नेह मिलन कार्यक्रम अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फुलों से तथा अबीर-गुलाल से समारोह में आये सभी अधिवक्ताओं को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाऐं प्रेषित की गई। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं एवं भजन मंडली के प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा फाग गीत एवं भजनों की भी प्रस्तुतियां दी गई।

होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, महासचिव शिवलाल बरवड, सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव श्रीमती कांता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

मनीष मेहता की रिपोर्ट जोधपुर राजस्थान से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here