खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के कठरिया गांव के पास खड़े ट्रैक्टर में बाइक के टकराने से बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई है व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार खखरेरू सुजानीपुर गांव थाना खागा से अंदमऊ गांव थाना खखरेरू बारात आई थी जिसमें जीतेंद्र पुत्र शिवकुमार उम्र लगभग 35 वर्ष चंद्रप्रकाश सिंह पुत्र सुत्तन सिंह उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी हसनपुर अकोडिया थाना खागा चन्द्र कमल पुत्र महादेव उम्र लगभग 27वर्ष निवासी मेडईपुर बारात में सम्मिलित होने के बाद वापस लगभग 2.10 रात्रि सुजानीपुर जा रहे थे तभी अचानक कठरिया के पास खडे ट्रैक्टर से कोहरे के कारण टकरा गए भीषण टक्कर लगने से तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए तीनों को सीएचसी हरदो भेजा गया जिन्हें डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया रास्ते में ही जीतेंद्र पुत्र शिवकुमार व चंद्रप्रकाश सिंह पुत्र सुत्तन सिंह की मृत्यु हो गई इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार से बात करने पर बताया कि बताया कि जिला अस्पताल में दो ब्यक्तियों की मृत्यु हो गई है जिनका पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here