आज दिनांक 24/10/2023 को नवरात्री में माँ जगतजननी जगदम्बा देबी नवदिन हवन पूजा पाठ और भण्डारा करने के बाद अष्टीमी के दिन कन्या पुजन और कन्याभोज करने के बाद दहशरे के दिन दुर्गा विशर्जन के लिए नौवस्ता घाट के लिए ले जाते है। दुर्गा विशर्जन के लिए प्रशासन की कडी सुरछा में नौवस्ता घाट के निकाली जिसमें पुलिस प्रशासन हर विशर्जन में जाने वाली प्रतिमाओं को इंट्री किया फिर नौवस्ता के लिए रावाना किया जिसमें पन्ना साहू नरैनी अभय प्रताप सिंह सुजरही संजय सोनी नई बजार मिथलेश सिंह बैरागी का पूर्वा रामचन्द्र पाम्भी पुर रामू पटेल बैरागी का पुरवा शिव कुमार खागा रेलवे स्टेशन रणधीर सिंह बहरामपुर रामू पटेल मानू का पुरवा आदि निकाली। वही विशर्जन के दिन भी खागा नगर पंचायत में जगह जगह नगरवासियो द्धारा भण्डारे का आयोजन किया जिसमें विशर्जन में जाने वाले भक्तो और राहगीरो ने प्रसाद ग्रहण किया।
जिसमे नौबास्ता घाट मे कुल मा की 126प्रतिमाओ का हुआ विसार्जन पुलिस प्रशासन की देख रेख मे सकुशल तारीके से कराई गयी