फतेहपुर जिले के ब्लॉक बहुआ के ग्राम शाह में कार्यदायी संस्था-यूपी.पी.सी.एल.निर्माण इकाई-2 प्रयागराज द्वारा ₹ 2.0500 करोड़ की लागत से अति प्राचीन श्री शिव जी विराजमान मठ के पर्यटन विकास कार्य का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बनाए गए नक्शे के अनुसार निर्माणधीन भवनों, बाउंड्रीवाल, गेट, आरसीसी रोड आदि को देखा और कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि शिव जी विराजमान मठ का सौंद्रीयकरण/निर्माण कार्य जो शेष बचा है.!को गुणवत्तापूर्ण व मानक के अनुसार जल्द से जल्द पूर्ण कराए, जिससे कि जनपद को पर्यटन की दृष्टि से एक सकारात्मक बढ़ावा मिल सके, धर्म और संस्कृति की धरोहरों को संजोए रखना हम सबका कर्तव्य है।
इस मौके पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here