खागा नगर में जाम न लगने पाये इसके लिये जिला व तहसील प्रसासन एवम रोडवेज के अधिकारी एआरएम द्वारा खागा मानू के पुरवा स्थित रोडवेज बस स्टाप से फ़तेहपुर व कानपुर की तरफ जाने वाली रोडवेज बसों को वही से दिन में सुबह से साम तक नगर के अंदर न प्रवेश होकर वापस पूर्वी बाईपास होकर फ़तेहपुर कानपुर की तरफ जाने के लिये रूट बनाया गया था पर एक महीने से रोड़वेज बस चालक इसका पालन न करके अंदर से ही प्रवेश करते है जिससे हर दिन लम्बे जाम से नगर वाशियों को जूझना पड़ता है इन बस चालको को रोकने के लिये नवीन रोड़वेज बस स्टाप पर पुलिस प्रसासन द्वारा डिवटी भी लगाई जाती है पर इसका कड़ाई से पालन नहोने से रोडवेज चालक मनमानी करते है जिससे खागा नगर लम्बा जाम लगता है।वहीं स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here