फतेहपुर,,जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु दिन शनिवार को विकास भवन सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी. इंदुमती के पर्यवेक्षण में जोनल/सेक्टर मेजिस्ट्रेटो को मास्टर ट्रेनरों जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सलीम खान द्वारा ईवीएम से मतदान प्रक्रिया, पार्टी रवानगी से मतदान कराने तक का बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया।

उप जिला निर्वाचन/अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री अविनाश त्रिपाठी ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गए । कि मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया है। उसे ध्यानपूर्वक देखे और सीखे यदि कही समझ में न आए तो मास्टर ट्रेनरों से सवाल करके दोबारा पूंछकर अपनी शंका का समाधान कर सकते है। इस प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here