अलमारी के लॉकर से लगभग 10 तोला सोना व 1.75000 हजार नगदी चोर लेकर फरार

फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज पुलिस चौकी के पीछे चांद खां का हाता के रहने वाले सिराज अहमद पुत्र रियाज अहमद के घर पर बीती रात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गए! उसके बाद एक और दरवाजे का ताला तोड़ा फिर कमरे का ताला तोड़ा कमरे के अंदर रखी अलमारी के लाकर को तोड़कर लाखों के जेवरात व नगदी लेकर भाग गए जिसमें से लगभग 10 तोला सोने के जेवरात व एक लाख 75 हजार की नगदी जोकि अलमारी में रखा हुआ था! सिराज ने बतायाकि जब मैं सऊदी से आया तो मैंने आठ हजार रियाल तोड़वाए थे! जोकि इंडिया करेंसी के हिसाब से एक लाख 75 हजार बनती है !चोरी से ऐसा लग रहा है कि किसी जानकार आदमी का काम है! क्योंकि जेवरात व पैसा ही चोरी हुआ है! बाकी सारा सामान ऐसे ही रखा हुआ है! सिराज अहमद फतेहपुर से बेती सादात अपने रिश्तेदारों के वहां दावत में गए थे !पूरा मकान खाली पड़ा था सभी लोग गए हुए थे! मोहल्लो वालों ने फोन करके बतायाकि सिराज भाई आपके घर का ताला टूटा हुआ है! तो वह लोग तुरंत वहां से अपने घर फतेहपुर आ गए देखा कि सारे ताले टूटे हुए अलमारी का भी लाक टूटा हुआ है! उसमें से जब देखा गया कि पैसे और जेवरात गायब हैं तो उन्होंने तुरंत डायल 112 को फोन करके सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस किया जांच पड़ताल! चौकी बाकरगंज पुलिस चौकी में सूचना दी गई! और मौके पर चौकी इंचार्ज पहुंचे !और पूरी जांच पड़ताल करते हुए पीड़ित व्यक्ति सिराज अहमद से पूछताछ किया! पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बतायाकि हम लोग सोमवार को दोपहर 2 बजे बेती सादात गए हुए थे! रिश्तेदारी में दावत थी घर पर कोई नहीं था! और चोरों ने घात लगाकर घर में चोरी कर ले गए!वही चौकी इंचार्ज सतपाल ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि मैं बहुत जल्द इस चोरी का खुलासा कर दूंगा! अगर आपको किसी पर शक हो तो हमको जानकारी दीजिये !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here