*हथगाम फतेहपुर*
मामला है हथगांव थाना अंतर्गत आलीमऊ गांव का जहां के रहने वाले मुन्नालाल पुत्र रामकुवारे ने बताया कि गांव के ही रहने वाले रामशरण पुत्र गया प्रसाद मौर्य, अंकित पुत्र मोतीलाल मौर्य, निखिल पुत्र अज्ञात,व मोतीलाल पुत्र बुद्दी ने पानी निकलने वाली नाली को बंद कर दिया जिससे मुन्ना लाल के दरवाजे के पास जल भराव हो गया मुन्नालाल के घर पर शादी थी जल भराव के कारण मुन्ना लाल व उसके परिवारी जनों को दिक्कतों का काफी सामना करना पड़ रहा था जिसके कारण मुन्नालाल ने उक्त दबंग लोगों से नाली को खोल देने के लिए कहा जिससे जल भराव खत्म हो जाए लेकिन वे लोग पहले से ही लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर घात लगाए बैठे थे जैसे ही मुन्नालाल व उनकी पत्नी ननकी देवी पहुंचे वे लोग ताबड़तोड़ इनके ऊपर टूट गए और मारपीट कर घायल कर दिया जिससे वे लोग लहूलुहान होकर गिर पड़े वही पीड़ित ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए दबंग के ऊपर कारवाई की मांग की है पुलिस ने दोनों पक्षों का इलाज करने के लिए हदगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया