फतेहपुर-बाराबंकी।
बुद्धवार को नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आराधना अवस्थी ने ब्लॉक संसाधन केंद्र फतेहपुर में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत अपनी प्राथमिकता बताते हुये उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शिक्षक और शिक्षिकाओं के सहयोग से फतेहपुर विकास खंड जल्द निपुण ब्लॉक बनेगा।
यह भी पढ़े : बाराबंकी : ‘अश्लील वीडियो’ काण्ड के बाद पीएल पुनिया की अमित शाह से मुलाक़ात ? BJP में जाने की ख़बर से फिर चढ़ा ज़िले का राजनीतिक पारा

श्रीमती आराधना अवस्थी सीतापुर जनपद से स्थानांतरित होकर जिले में आई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से उन्हें फतेहपुर ब्लॉक आवंटित किया गया है। आज बुधवार को उन्होंने ब्लॉक फतेहपुर में कार्यभार ग्रहण करके बीईओ पद के दायित्वों का निर्वहन शुरू कर दिया है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ बीआरसी फतेहपुर पहुंचकर नवागत बीईओ का भव्य स्वागत किया। बीईओ ने शिक्षक प्रतिनिधियों से कहा कि शिक्षक और शिक्षिकाएं विकास खंड को निपुण बनाने में अपना पूर्ण योगदान निभाए उनके स्तर से शिक्षक और शिक्षिकाओं की सभी समस्याओं का हर सम्भव उचित निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर अनवार अहमद जिला संगठन मंत्री, जय कुमार जिला मीडिया प्रभारी, विश्वजीत सिंह, प्रवेश सिंह जिला संगठन मंत्री, अरुण त्रिपाठी ब्लॉक संयुक्त मंत्री, प्रमोद कुमार ब्लॉक उपाध्यक्ष, संतोष रजक, बुधराम बाजपाई ब्लॉक पूर्व उपाध्यक्ष, उमेश यादव, महमूद आलम, शरद चंद्र, गुनीत शर्मा, अनुभव पोद्दार, सबा कमर ब्लॉक महिला कोषाध्यक्ष, अंजली श्रीवास्तव, नैंसी राव महिला उपाध्यक्ष, शेफाली सिंह महिला संगठनमंत्री, आकांक्षा, आभा वर्मा, कुसुम सिंह, स्नेहा बैसवार, नेहा वर्मा, फैज़ आलम, राज किशोर सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here