खागा फतेहपुर – नवागंतुक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनरलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकार बंधुओं ने संगठन के अध्यक्ष उग्रसेन गुप्ता व संरक्षक आलोक कुमार केसरवानी के नेतृत्व में भेंट वार्ता कर आवश्यक जानकारियां लिया।जिस पर इन्होंने हर सम्भव निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनरलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकार बंधुओं से भेंट वार्ता करते हुए कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि नगर के किशनपुर रोड, जीटी रोड, बस स्टॉप स्थित सड़क किनारे लगने वाली समस्त सब्जी विक्रेताओं एवं दुकानदार बंधुओं से अपील किया गया है कि अपनी दुकाने व्यवस्थित तरीके से स्थानों पर सेटल कर ले। और इन्होंने बताया कि सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात पाने के उद्देश्य से शब्जी ब्यवसायियो को सड़क से हटाने के लिए स्टाप को लगाया गया है। और इनको निर्देश दिए गए हैं कि अपनी दुकानें रेलवे पुल के नीचे या फिर नहरिया पर ले जाकर लगा ले।तथा इन्होंने बताया कि सड़कों पर दुकान लागाने वाले दुकानदार भाइयों को भी निर्देश दिए गए हैं कि दुकान का सामान बाहर न फैलाएं। जिससे किसी प्रकार की निकलने वाले राहगीरों को असुविधा न हो।जिसके कारण जाम हो।
इस मौके पर पत्रकार उग्रसेन गुप्ता ,आलोक कुमार केसरवानी, अशोक सिंह ,राजेश यादव , विनोद कुमार श्रीवास्तव, राजेश प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश दुबे, शिव प्रकाश सिंह ,हनुमंत सिंह, संतोष विश्वकर्मा ,ओम नारायण विश्वकर्मा सहित अन्य पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here