फतेहपुर। जिला पोषण समिति एवं कनवर्जेंस विभागो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरूप बच्चो, गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों को समय से पोषण आहार वितरण किया जाय, ताकि पोषण स्तर में सुधार आ सके। साथ ही पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत फीडिंग का कार्य कराया जाय। जिन लाभार्थियों को पोषण आहार वितरण किया गया। वेरिफिकेशन मोबाइल द्वारा किया जाय, के लिए निगरानी सेल बनाकर कार्य किया जाय। महिलाओ, किशोरियों को अपने व उनके बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक करे। मैम/सैम बच्चो को चिन्हित कर शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को मुहैया कराते हुए उनके पोषण स्तर में सुधार लाए। जिन लाभार्थियों के आधार फीडिंग का कार्य शेष रह गया है, शत प्रतिशत फीड कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलने वाले पोषण अभियान में शासन द्वारा निर्धारित थीम पर क्रियान्वयन करते हुए संबंधित विभाग(बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, आयुष विभाग, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास विभाग) पोर्टल पर शत प्रतिशत फीड कराए ताकि जनपद की रैंकिंग सही रहे। पोषण से संबंधी सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की और पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आशाबहु, आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्वास्थ्य व पोषण के प्रति आपस में समन्वय बनाकर महिलाओ को जागरूक करे और दी जाने वाली सुविधाओं को समय से उपलब्ध कराए। कार्यदायी संस्था आर0ई0एस0 द्वारा द्वारा जो आंगनबाड़ी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है उनको नियमनुसार कार्यवाही करके विभाग को हैंडओवर कर दे। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत संयोजन शेष है उनको संबंधित अधिशाषी अभियन्ता विद्युत से समन्वय बनाकर कार्य कराया जाय। उन्होनेंकहा कि पोषण वाटिका बनाने के लिए शासन द्वारा जो लक्ष्य मिला है, के अनुसार पोषण वाटिका बनाए। उन्होंने कहा की सीडीपीओ अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या से अवगत भी कराएं। बीएचएनडी दिवस पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं संवेदनशीलता के साथ दी जाय कि परस्पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश सीडीपीओ को दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here