जनपद फतेहपुर बिग ब्रेकिंग न्यूज़
💥
👉 समय रहते परिजनों की सतर्कता से बच सकी बेटी जान
💫खागा तहसील के अंतर्गत थाना थाना किशनपुर निवासी विजयीपुर संतोष कुमार दुबे अपनी पुत्री सोनाली दुबे की शादी 18/ 11 /2022 की शादी चंद्र प्रकाश द्विवेदी उर्फ प्रांशु पुत्र सुशील कुमार द्विवेदी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत नौरंगाबाद में किया था जो संतोष कुमार दुबे अपनी हैसियत से शादी में लगभग 50 लाख रुपया खर्च किया जो शादी के चौथी के बाद प्रार्थी के पुत्री सोनाली दुबे को दहेज को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे जो सास रानी देवी ननद प्रतिभा उर्फ बबुई आदि परिजनो द्वारा अक्सर गाली गलौज करते रहते थे और बेटी को जबरन भूखा प्यासा रखा जाता था जो प्रार्थी की पुत्री काफी कुछ बर्दाश्त करने के बाद अपने घर में कुछ नहीं बता रही थी लेकिन हद तो तक पार हो गई जब 25/11/ 2023 को सास रानी देवी ननद प्रतिभा उर्फ बबूई द्वारा पुत्री को जान से मारने की नियति से जहरीले पदार्थ पिलाकर मारने का प्रयास किया गया जिसमें प्रार्थी की पुत्री बेहोश हो गई रात 11:00 बजे ससुर सुशील द्विवेदी द्वारा प्रार्थी को फोन पर बताया गया कि तुम्हारी पुत्री की तबीयत खराब है इसे ले जाओ प्रार्थी पहुंचे तो पुत्री बेहोश थी उसे तुरंत लेकर आदर्श हॉस्पिटल खागा लाकर इलाज करवाया प्रार्थी की पुत्री के होश मे आने पर बताया कि ससुर द्वारा पहले मारपीट किया उसके बाद प्रार्थी के हाथ पैर पकड़ कर सास रानी देवी ननद प्रतिभा द्वारा जहरीला पदार्थ पिला दिया गया यह सब कामों को प्रार्थी की पुत्री अपने फोन से वीडियो कॉल करके बताया था ससुरारीजनो जनो द्वारा 5 लाख और लाने की बात करते है कि जाओ अपने पिता से 5लाख ले आओ घर बनवाने के लिए लो और नहीं अपने पुत्री को यहां से ले जाओ हम अपने पुत्र की दूसरी जगह शादी कर देंगे प्रार्थी के पुत्री की हत्या कर देंगे शिकायत थाना की सुल्तान घोष मे किया लेकिन कोई कानूनी कार्यवाही नही हुई जिसकी सूचना आज रजिस्ट्री के माध्यम से शासन प्रशासन मुख्यामंत्री महिला आयोग लखनऊ को सूचना दिया गया जो प्रार्थी को कोई नया नहीं मिल सका सुनते हैं प्रार्थी की पुत्री की ज़ुबानी
संवाददाता सुशील कुमार गौतम