इटावा- इटावा महोत्सव प्रदर्शनी एवं पशु मेला के पंडाल में स्थानीय मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने शमा रोशन करके किया। मुख्य अतिथि इं. हरिकिशोर तिवारी रहे। अध्यक्षता हाशिम नईमी ने की संचालन मास्टर यासीन अंसारी ने किया। इसके बाद मुशायरे का आगाज हुआ।
स्थानीय मुशायरे में शायर आमिर इटावी ने कलाम पढ़ते हुए कहा बढ़ा आतंक तो सुन लो खुला एलान लिख देंगे तुम्हारी जिन्दगी पर मौत का फरमान लिख देंगे। अगर फिर माने तो तुम्हारी राजधानी पर तिरंगा गाड़ देंगे और हिन्दुस्तान लिख देंगे, आरिफ सिद्दीकी नूर ने कहा छोटा मोटा गिला कुछ नहीं वो मिला पर कहा कुछ नहीं, सुहैल इटावी ने कहा मेरे ही सर पे सब इल्जाम मारो सितम यह गवारा कर रहा हू। साबिर इटावी ने कहा जब से तुम्हारे हुस्न को भेजा गुलशन के गुलजारे में हमने सोचना छोड़ दिया है ताजमहल के बारे मंे, इमरान अंसारी ने कहा सामने जिसके सजते सवंरते तुम आप तन्हा वहीं आयना रह गया। नदीम एडवोकेट ने कहा रस्मे उलफत को हर इक तौर निभाया जाये चलये धोकर ही सही प्यार में खाया जाये, निजामत कर रहे शायर यासीन अंसारी ने कहा नफरत वाले काज नहीं होने देंगे हम तकसीम समाज नहीं होने देंगे, रौनक इटावी ने कहा दुनियां को हम प्यार सिखाने निकले है नफरत की दीवार गिराने निकले है। वहीं रियाज इटावी, हादी हसन, सागर इटावी, हरिओम विमल, जमाल इटावी, अशोक यादव, शमशुद्दीन शम्स, वैभव यादव आदि तीन दर्जन से अधिक शायरो ने कलाम पेश किये। मुशायरे के संयोजक नदीम अहमद एडवोकेट व सहसंयोजक नासिर जलील एड. ने आये हुए अतिथियों का बैज लगाकर व शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश अशोक गुप्ता, जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश, सीजेएम नीरज कुमार कुशवाहा, प्रेमशंकर शर्मा एड., सईद नकवी, कार्यकारिणी सदस्य रवीन्द्र दुबे आदि मौजूद रहे।