खागा फतेहपुर :नगर के अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक स्थल पर आज 15 फरवरी को उमेश सिंह तोमर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की अध्यक्षता में क्षत्रिय समुदाय की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें लगभग पैंतिस गांवो के प्रतिनिधि समलित हुये सभी समलित लोगों से निर्णय लिया गया की होने वाले विधानसभा चुनाव की भाजपा प्रत्यासी श्रीमती कृष्ना पासवान के पक्ष में मतदान कर प्रबल समर्थन किया जाये और भारी मतों से भाजपा को जिताया जाय इस बैठक में ब्लाक एरॉया, विजयीपुर, धाता गांवो के प्रतिनिधि मौजूद रहे जिसमे प्रमुख रूप से राजेन्द्र सिंह विजयीपुर,फतेहबहादुर सिंह तक्कीपुर,राजू सिंह नरोत्तमपुर,जितेंद्र सिंह खागा, नौरंग सिंह, अनूप सिंह टेसाही बुजुर्ग,कुंवर बहादुर सिंह उकाथू, रामलखन सिंह , दिनेश सिंह जगतपुर,देवपाल सिंह एडवोकेट किशनपुर,रामप्रताप सिंह सरसई बुजुर्ग,महेंद्र सिंह भदौरिया टेसाही बुजुर्ग,सोलंकी सिंह , रणधीर सिंह कटोघन,रामचन्द्र सिंह, केशनपाल सिंह सरौली, रामगोपाल सिंह खागा सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here