फतेहपुर,,गाँव के दबंग लोगों ने सरकारी कार्य बंद करवा दिया। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी ने दबंगों के खिलाफ असोथर थाने में तहरीर देकर मामले को अवगत कराया गया है। कर्मचारियों ने सरकारी कार्य बंद करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दंबगई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जायेगा।
हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत सभापुर मजरे छिछनी गाँव में प्राथमिक विद्यालय सभापुर में मिशन काया कल्प के अन्तर्गत मेन गेट से लेकर विधालय परिसर में इंटरलाॅकिंग निर्माण किया जा रहा है।सभापुर गाँव के दबंग व्यक्ति बलवंत पुत्र जसवंत अपने दंबगई के चलते सरकारी कार्य को बंद करा दिया है। दबंगों ने मजदूरों से कहा कि विद्यालय के सामने गोबर और कूड़ा हमेशा से डालता था। अब सरकारी जगह पर सरकारी कार्य नहीं होगा। मेरा यहाँ पर कब्जा है। और मै सरकारी कार्य नहीं होने दूगां। दबंगई करने वाले व्यक्ति की मजदूरों ने ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी एंव कसलटिंग इंजीनियर को सूचना दी गई। सरकारी कार्य बंद होने की सूचना पर ग्राम प्रधान सूर्य भान सिंह , ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक तिवारी एवं कंसल्टिंग इंजीनियर सुभाष कार्य स्थल पर पहुँच कर मजदूरों से जानकारी लिया ।जब सरकारी कर्मचारियों के पहूंचने पर इंटरलाॅकिंग निर्माण शुरू किया गया। कार्य बंद होने के बाद पुनः दंबग व्यक्ति और दंबग व्यक्ति की पत्नी दबंगई के चलते सरकारी कार्य बंद करा दिया गया। वही राजू पुत्र रजपाल की पत्नी एवं माँ द्वारा भी कूड़ा और गोबर डाला गया है। इस मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक तिवारी ने बताया कि सरकारी कार्य बंद करने वाले के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया गया। पुलिस से कडी कार्रवाई की मांग किया है। वही सचिव दीपक तिवारी ने ने खंड विकास अधिकारी सहित जिले के उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज दिया गया है।