कंप्यूटर सेंटर एवम् डिजिटल लाइब्रेरी का राज्यमंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन
बलवान सिंह
रामसनेहीघाट, बाराबंकी। नगर पंचायत रामसनेहीघाट क्षेत्र के अन्तर्गत आस्था ऐजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित आस्था कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट एण्ड डिजिटल लाइब्रेरी निकट विकासखंड बनीकोडर का भव्य उद्घाटन समारोह अयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उ0प्र0 सतीशचन्द्र शर्मा द्वारा फीता काट कर संस्था का उद्घाटन किया गया। संस्था के अध्यक्ष पंकज राणा व उपाध्यक्ष अनुज राणा ने राज्यमंत्री का बुके देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्री शर्मा ने संस्था की पूरी टीम के कार्य को सराहा और बधाई दी और कहा कि सभी क्षेत्रों में डिजिटलीकरण बहुत तेजी से हो रहा आज आधुनिक युग में कम्प्यूटर शिक्षा बहुत ही जरूरी एवं उपयोगी है इसलिए सभी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए, डिजिटल लाइब्रेरी से पढाई एवं परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को एक नई दिशा मिलेगी जिससे उनके सुनहरे भविष्य का निर्माण हो सकेगा। संस्था की सचिव गुड़िया देवी ने आये हुए सभी अगन्तुकों का अभिनन्दन किया। इस मौके पर वन्दना सिंह, राकेश वर्मा, अनुज वर्मा, पर्यावरण सैनिक एवम् रक्तमित्र आशीष सिंह, जीवोउत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक सूर्यवंशी, आशीष मिश्रा, रामप्रकाश गुप्ता, रामसहाय गौतम, सत्यप्रकाश गौतम, सन्दीप कुमार, दीपक गौतम, पिंकी गौतम आदि कई बच्चों समेत अभिभावक एवं संस्था के सदस्य और कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।