फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर उसरैना गाँव के समीप दो बाइको की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए तो घायल अवस्था मे दोनो को अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के बरई खुर्द गाँव निवासी राजा राम का 30 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र बीती शाम बाइक पर सवार होकर किसी काम से घर से निकला था। जब वह थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर स्थित उसरैना गाँव के समीप पहुंचा तभी कोतवाली क्षेत्र के छीमी पुराईन गाँव निवासी सुरेश सिंह का 28 वर्षीय पुत्र सागर कुमार बाइक से आया गया तो दोनो बाइको की भिड़ंत हो गई। बाइको की भिड़ंत में दोनो बाइक सवार घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानियो ने सरकारी एम्बुलेन्स को दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची अलग-अलग एम्बुलेन्सो ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे थे। वही शैलेन्द्र के परिजन उसको किसी प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने लेकर चले गए।