खागा अंतर्गत किशनपुर थाना परिसर में किशनपुर थाना प्रभारी व खागा एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में नवरात्रि पर्व के दुर्गा जागरण आयोजित देवी जागरण पंडालों के कमेटी अध्यक्षों के साथ बैठक की। थानाध्यक्ष किशनपुर जयप्रकाश शाही ने हर पंडाल में वेलेंटिया टीम बना के निगरानी करने को कहा। साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से प्रशासन शासन की अनुमति लेकर मूर्तियां बैठाई जाने का निर्देशन किया। बैठक में उपस्थित उप जिला अधिकारी खागा नंद प्रकाश मौर्य ने कहां की हर देवी पंडालों में स्थाई बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य है। बैठक में उपस्थित समुदाय को संबोधन करते हुए देवी पंडाल आयोजन अध्यक्षों से शांतिपूर्ण ढंग से नवरात्रि पावन पर्व दुर्गा जागरण संपन्न कराने की चेतावनी देते हुए अपील की|