कस्बे में डाली जा रही नई पाइप लाइन की JCB से खुदाई में उखड़ी पुरानी लाइन!

जल निगम ठेकेदार नई लाइन डालने में कर रहा मनमानी, 4 माह में 15 बार रुका पानी की सप्लाई!

18000 की आबादी वाले कस्बा हुसैनगंज में पानी के लिए मचा हाहाकार!

कस्बे में लगे हैंड पंप भी नकारा साबित हो रहे हैं, हैंड पंप से भी नहीं निकल रहा पानी!

हुसैनगंज फतेहपुर/

केंद्र सरकार की घर-घर जल योजना के तहत बनाई जा रही नई पानी की टंकी का निर्माण कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में चल रहा है, ऐसे ही हुसैनगंज कस्बे के ऊसर पुरवा में भी पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है! करीब 4 माह से हुसैनगंज कस्बे में नई पाइपलाइन डाली जा रही है, जिसकी खुदाई जेसीबी और मजदूरों से कराया जा रहा है, पाइपलाइन डालने में ठेकेदार मनमानी कर रहा है 4 माह में करीब दर्जनों बार हुसैनगंज कस्बे की पुरानी लाइन टूट चुकी है, जिससे कस्बे वासियों को पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है! जेसीबी से पाइपलाइन की खुदाई में पुरानी लाइन कई बार टूट चुकी है जिसमें ठेकेदार सावधानी नहीं बरत रहा है! जिससे कस्बे वासियों में पानी का संकट बराबर बना हुआ है! और लोगों की भीड़ हैंड पंपों पर लगी रहती है! इधर करीब 5 दिनों से दुर्गा चौराहा के समीप स्थित नलकूप के सहारे इतनी बड़ी आबादी को पानी की सप्लाई की जाती है! बताते हैं कि नलकूप के समीप असनी रोड पर नई लाइन डालने का कार्य किया जा रहा था जिसमे जेसीबी से खुदाई चल रही थी! वहीं पर पुरानी लाइन भी पड़ी थी जिसे जेसीबी से खुदाई के दौरान उखाड़ दी गई! जिससे पानी का संकट उत्पन्न हो गया! हुसैनगंज कस्बे में लगे हैंड पंप भी नकारा साबित हो रहे हैं!कस्बे के कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां पर हैंड पंप की व्यवस्था भी नहीं है जिससे लोगों के सामने पानी का संकट उत्पन्न हो गया है! और जिन मोहल्ले में हैंडपंप है भी वह ठीक ढंग से पानी नहीं दे रहे हैं! नलकूप ऑपरेटर इरशाद अहमद ने बताया कि नलकूप के समीप ही नई लाइन डालने का काम चल रहा था हम उस समय मौजूद नहीं थे और जेसीबी चालक ने खुदाई के दौरान पुरानी लाइन को पत्थर समझकर धोखे से उखाड़ दिया! इसीलिए पानी की सप्लाई ठप हो गई! पाइपलाइन को बनाने के लिए २ दिन पहले जेई से बात किया गया तो उन्होंने कहा की इलाहाबाद से सामान मंगाया गया है, आने पर जल आपूर्ति चालू की जाएगी लेकिन आज 10 दिन बीत जाने के बाद भी सप्लाई नहीं चालू हुई ना ही के ही फोन उठा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here