दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। गांव में जोनास देखनें जा रहे वर्षीय बालक को फायर सर्विस सिरौलीगौसपुर के वाहन ने कुचला बालक को हिन्द अस्पताल से लोहिया अस्पताल ले जाते समय हुयी मौत परिवार में मचा कोहराम।
मामला थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम डूंडी का हैं जंहा का उधौली सिरौलीगौसपुर मार्ग पर 11 वर्षीय अनित कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम डूंडी को फायर ब्रिगेड सिरौली गौसपुर की गाडी नंम्बर यू पी 41 जी 1604 ने शाम 6,30 बजे कुचल दिया था । जिसे परिजन जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था जिला अस्पताल से रेफर किया गया था अनित को हिन्द अस्पताल में भर्ती कराया जंहा से लोहिया अस्पताल रेफर किया गया लोहिया अस्पताल लखनऊ ले जाते रात समय करीब 1 बजे घायल बालक की मौत हो गई परिजन उसे गांव डूंडी ले आये सुबह पंहुची थाना सफदरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।