फतेहपुर जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला परियोजना प्रबंधन इकाई दे द्वारा विकास खण्ड भिटौरा में आदर्श गाँव के रूप में चयनित ग्राम पंचायत बड़ा गांव में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आई0एस0ए0 कोऑर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चन्देल ने ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य, जल जांच समिति की महिलाओं और टेक्निकल मैनपॉवर की टीम को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया, ग्रामीणों को जल कर देने के लिए भी जागरूक किया। ग्रामीणों में जल कर देने के लिए सहमति दी । जल जाँच की महिलाओं को एफ0टी0के0 किट वितरित किया गया, लैब टेक्नीशियन द्वारा महिलाओं को जल जांच का पुनः प्रशिक्षण दिया गया। सी0बी0 टी0 स्वाति अवस्थी ने जल संरक्षण, शुद्ध जल के लाभ और दूषित जल से होने वाली बीमारियों के विषय मे लोगो को जागरूक किया।बैठक में लैब असिस्टेंट टेक्नीशियन प्रदीप कुमार , लैब केमिस्ट रणविजय सिंह, हर्षित, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, जल जांच समूह की महिलाएं, ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।