(एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कर एक पेंड़ अवश्य लगाने की अपील की)

दीपक कुमार मिश्रा

बाराबंकी रामनगर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार की सदस्य व पूर्व सांसद डॉ अंजू बाला ने लोधेश्वर महादेवा मंदिर पहुंच कर विधि विधान से भूत भावन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर दर्शन पूंजन किया ।तत्पश्चात ग्राम बखारेपुर दाता सांई आश्रम पर एक पेंड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और पर्यावरण प्रेमी कुंवर मोनू भाष्कर को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किया।वृक्षारोपण के दौरान डॉ अंजू बाला ने कहा प्रधानमंत्री जी के जितने भी कार्य हैं जो उनकी सोच है वह देश को प्रगति की तरफ लेकर जाती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने लिए कभी भी कुछ नहीं सोचते हैं सिर्फ देश की जनता का भला सोचते है,
सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य कर रहे हैं, हम सभी देशवासी प्रधानमंत्री जी के साथ हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत आज़ वृक्षारोपण किया हूं।
और कहा मां वह छाया है जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता है पेड़ जब बड़ा हो जाएगा मां का आंचल बन जाएगा और हजारों लोगों को छाया आक्सीजन प्रदान करेगा और मां की याद दिलायेगा।पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी कुंवर मोनू भास्कर से आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की बात कही कहा आजकल के युवा अलग-अलग परंपरा करते हैं लेकिन मोनू भास्कर ने अपनी शादी में ही पत्नी के साथ वृक्षारोपण किया।और लगातार बाराबंकी में वृक्षारोपण का अभियान चला रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय है पूरा देश हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करें। तत्पश्चात मोनू भास्कर के आवास पर पहुंच कर केक काटकर शुभकामनाएं दिया ‌।इस अवसर पर अमन गुप्ता, मुकेश शुक्ला, तरुण प्रताप सिंह, आदेश सिंह रैकवार, शाश्वत शुक्ला, दिलीप सम्राट, भरत चौरसिया, अरविद राज, शेषनारायण द्विवेदी, आशुतोष द्विवेदी ,आलोक कनौजिया,
आकाश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here