फतेहपुर (संविधान रक्षक)उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में सपा नेता हाजी रजा के अवैध निर्माणाधीन विल्डिंग पर मंगलवार को लगभग 9वजे जिला कोर्ट के आदेश पर लखनऊ रोड पक्का तालाब के पास सासन का चला बुलडोजर।
एसपी विजय कुमार मिश्रा, एसडीएम सदर , डीएसपी सुनील कुमार दुबे, तहसीलदार,10 थाना के लगभग 260 पुलिस कर्मियों एवं दो प्लाटून पीएसी को लगाया गया है बुलडोजर की मदद से माल को गिराया गया आपको बताते चलें कि यह माल फरीद अहमद आयशा खातून और हाजी मोहम्मद के नाम है। पुलिस के अनुसार हाजी राजा मोहम्मद पुत्र मूवी के खिलाफ 24 मुकदमा दर्ज है। जिसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी सपा नेता हाजी राजा मोहम्मद ने लोकसभा चुनाव में नरेश उत्तम पटेल की जीत के बाद 20 जून को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर कस्बे में सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जहां मंच पर सांसद खुद बैठे थे और सपा नेता हाजी रजा मोहम्मद ने मंच से कहा था हम आपको इस मंच के माध्यम से बताना चाहते हैं की और सांसद की तरफ से भी कह रहे हैं।कि उत्तर प्रदेश में मोदी की नहीं चलने वाली है जिस समय देश की संसद के अंदर हमारे सांसद शेर की तरह दहाड़े मारेंगे उसे समय मोदी,,,,,,कर देंगे। पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने पर आलोक सिंह युवा मोर्चा भाजपा मंडल संयोजक कि तहरीर पर सुल्तानपुर घोष थाने में हाजी रजा पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बताते हैं कि निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल का मामला करीब 4 साल पहले गैंगस्टर के तहत सपा नेता हाजी रजा पर कार्यवाही किए जाने के दौरान सामने आया था। माल का आशिंक हिस्सा सुरक्षित जमीन पर बना है इसके अलावा मानकों के ताक पर रखकर निर्माण किया गया। अलंकि उस समय माल पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। जांच प्रशासन कर रहा था सपा नेता पर नगर पालिका चुनाव के समय जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि 21 अप्रैल 2022 को एसडीएम ने अवैध घोषित किया था। क्योंकि नगर पालिका में जमीन पर माल बना है जिला कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। माल एक बीघा जमीन पर तीन मंजिला बन गया था पांच मंजिल बनना था उसकी कीमत लगभग 20 करोड़ बताई जा रही है जिसमें आज सुबह से सासन द्वारा बुलडोजर चला कर धोस्त किया जा रहा।